निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षकों को परतंत्रता की जिंदगी से आजाद कराकर शून्य से शिखर तक की उपलब्धियां हासिल कराने वाले स्व. पंचानन राय के 82वें जन्म दिन पर शिक्षकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। गुरुवार को राहुल चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल रैदोपुर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि हर शिक्षक की आत्मा में शिक्षक मसीहा पंचानन की यादें बसतीं हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधकांे द्वारा शिक्षकों का खुलेआम शोषण किया जा रहा था और शिक्षक अपने आपको असहज महसूस कर रहे थे, उस समय शिक्षकों में जागरूकता पैदा करके संगठन के नेतृत्व में संघर्षों की बदौलत पंचानन राय ने शिक्षकों को उन सभी उपलब्धियां को अर्जित कराया जिसकी कल्पना भी शिक्षक नहीं करते थे। शून्य से शिखर तक की जो भी उपलब्धियां हैं वह उन्हीं के संघर्षों की देन है। संगठन के जिला मंत्री और निजामाबाद जनता इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विजय कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक हित में आजीवन संघर्ष करने वाले पंचानन का शिक्षक समाज सर्वदा ऋणी रहेगा। शिक्षक संगठन हर समस्याओं के विरुद्ध उनके दिखाए गए रास्ते पर चलकर संघर्ष करता रहेगा। उनके द्वारा अर्जित कराई गई उपलब्धियां की रक्षा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर दिवाकर तिवारी, प्रभाकर राय, रविन्द्र नाथ राय, ध्रुव मित्र शास्त्री, कमलेश राय, मुन्नू यादव, अवधेश त्रिपाठी, अवधेश त्रिपाठी, सर्वेश्वर पांडेय, अनिल कश्यप, प्रवीण राय, गिरिजेश राय, दिवाकर राम, अजय नाथ राय, ऋषिकेश मिश्र आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र