अधिवक्तओं पर लाठी चार्ज के विरोध में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के कलम बंद हड़ताल की घोषणा के मद्देनजर जनपद के अधिवक्ताओं ने कार्य से विरत रहते हुए धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की आपात बैठक संघ अध्यक्ष लालचंद यादव की अध्यक्षता में संघ भवन में हुई। संचालन संघ मंत्री फूलचंद यादव ने किया। हापुड़ जिले के अधिवक्ताओं की पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की बर्बरता पूर्ण घटना की घोर विरोध भर्त्सना की गई और अधिवक्ता संघ कीतरफ निम्न प्रस्ताव पारित कर छः सूत्रीय माग पत्र का एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम से ज्ञापित उपजिलाधिकारी फूलपुर को दिया गया। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष लालचंद यादव के नेतृत्व में संघ भवन से निकलकर अधिवक्ता नारे बाजी करते हुऐ उपजिलाधिकारी फूलपुर के कार्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और दिया उपजिलाधिकारी फूलपुर ने ज्ञापन प्राप्त कर अधिवक्ताओं को अस्वस्थ किया की आप की माग सम्बन्धी पत्रक शासन स्तर तक भेज दिया जाएगा। इस अवसर पर राम नारायन यादव, विजय सिंह, प्रदीप सिंह, इम्तेयाज, इकबाल, देशराज, महेन्द्र, नीरज पाण्डे, अतुल राय, ओमप्रकाश चौहान, श्रीराम, रमाशंकर यादव, शमीम, काजिम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार जनपद हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र नारायण त्रिपाठी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित 5 सूत्रीय मांग पत्र देकर धरना दिया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने हापुड़ में अकारण किए गए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस अवसर पर प्रसिद्ध नरायन सिंह, विन्ध्वासिनी राय, हामिद अली, हरी यादव, चंद्रमोहन यादव, लल्ले मिश्रा, जितेंद्र सिंह, सुजीत राय, सूर्यमणि यादव, लालबहादुर यादव, नागेन्द्र सिंह, राजेन्द्र लाल श्रीवास्तव, राजनाथ यादव सहित काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दूबे पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।
अंजान शहीद प्रतिनिधि के अनुसार सगड़ी अधिवक्ता समिति ने सर्व समिति से हापुड़ अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज व गाजियाबाद में हुई अधिवक्ता की हत्या को लेकर प्रदर्शन किया। तत्पश्चात एसडीएम को पत्रक सौंपा। इस दौरान मुख्य रूप से वेद प्रकाश राय, आशीष मिश्रा, प्रतिश यादव, अमरिंदर सिंह, सोनू राय, अरुण सिंह,पंकज दुबे, ओंकार नाथ त्रिपाठी, सूर्यभान यादव, संजय कुमार संतोष प्रदीप राय, सुधीर राय, ब्रह्म प्रकाश चतुर्वेदी सहित दर्जनों की संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *