निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के मंजीरपट्टी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जल भराव की समस्या को लेकर निजामाबाद तहसील में धरना प्रदर्शन किया। जल्द से जल्द जल निकासी की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना था कि जलभराव के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगभग 40 घर के लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासी जलभराव के कारण संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका से काफी चितित हैं। उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग किया कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था कर अविलंब समस्या से निजात दिलायी जाय। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, दिनेश यादव, मुस्तकीम, अबूबकर, इजहार, अशरफ, फैसल, फहीम आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र