आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जिले में रेलवे की समस्याओं को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र लेते हुए डीआरएम ने कहा कि आप लोगों की मांग उच्चाधिकारियों को पहुंचाई जाएगी, मांग उचित है।
बीआरडी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजमगढ़ से गुजरने वाली जयनगर अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस, दरभंगा अहमदाबाद क्लोन एक्सप्रेस का ठहराव आजमगढ़ पर हो। आजमगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस का टीटी सुधार करते हुए इसे प्रतिदिन चलाया जाए जिसमें से चार दिन इसको वाया पाटलिपुत्र, टाटानगर से होकर चलाया जाए। आजमगढ़ बांद्रा एक्सप्रेस तथा आजमगढ़ आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन अति शीघ्र शुरु किया जाए। मऊ आजमगढ़ प्रयागराज इंटरसिटी, मऊ आजमगढ़ लखनऊ इंटरसिटी को शुरू किया जाए। आजमगढ़ मुंबई सुपर फास्ट एक्सप्रेस को स्थाई किया जाए। मऊ आनंद विहार का संचालन प्रतिदिन किया जाय। आजमगढ़ से गुवाहाटी होते हुए डिब्रूगढ़ तक एक साप्ताहिक ट्रेन, आजमगढ़ से हैदराबाद होते हुए बेंगलुरु तक एक साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जौनपुर प्रयागराज पैसेंजर का विस्तार आजमगढ़ तक किया जाए। बलिया शाहगंज पैसेंजर का विस्तार जौनपुर तक किया जाए। जौनपुर रायबरेली एक्सप्रेस का विस्तार आजमगढ़ तक हो जिससे अमेठी प्रतापगढ़ रायबरेली का सीधा लिंक पूर्वांचल से हो सके। मुबंई बनारस एक्सप्रेस का विस्तार जौनपुर शाहगंज होते हुए आजमगढ़ तक किया जाए।
इस अवसर पर भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश, धर्मवीर, जैनेन्द्र, महेंद्र, आशीष, विमलेश कुमार, आरपी श्रीवास्तव, अवनीश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार