आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासनादेश के अनुसार पल्हनी ब्लाक के मखदूमपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय हुसैनगंज में मर्ज कर दिया गया है। इसके विरोध में ग्राम प्रधान सरायसादी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विद्यालय का युग्मन निरस्त करने की मांग की।
ग्राम पंचायत सरायसादी की प्रधान मीरा देवी ने जिलाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर का युग्मन प्राथमिक विद्यालय हुसैनगंज में कर दिया गया है। युग्मन वाले विद्यालय की दूरी गांव से एक किलोमीटर से अधिक है तथा मार्ग के मध्य में बेलइसा-छतवारा मुख्य सड़क है जिस पर अत्यधिक वाहनों का आवागमन होता है। अत्यधिक दूरी तथा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण ग्रामीण अपने पाल्य की शिक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। इस युग्मन को न करने के लिए पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा गया था लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से उक्त विद्यालयों का युग्मन निरस्त करने की मांग की है।
इस अवसर पर दान बहादुर मौर्य, हरिमंगल, राजेंद्र, शेखर, नागेंद्र, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार, संतोष, इंद्रेश कुमार, श्याम दुलारी, प्रेमा मौर्य, अनीता मौर्य आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल