आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजसेवी अरूण कुमार व समाजसेविका कुलदीप कौर ने नगर पंचायत निजामाबाद की समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मोहल्ल संत रविदास नगर दलित बस्ती का मार्ग क्षतिग्रस्त है। नालियां जाम पड़ी हैं। विद्युत पोल पर लटक रहे तार कभी भी दुर्घटना को दावत दे सकते हैं। सामुदायिक शौचालय की सफाई नहीं की जाती है। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट लाइटों में बल्ब नहीं लगाये गये हैं। नगर में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। श्मशान घाट पब्लिक एरिया से दूर बनाया जाय। धोबियों के लिए पक्का घाट बनवाया जाय। महादेव घाट से दलित बस्ती तक सड़क बनायी जाय। इंटरलाकिंग जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है जिसे ठीक कराया जाय। उन्होंने भदुली मार्ग पुल से शेरपुर तिराहा तक सड़क के सुदृढ़ीकरण की मांग किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल