बड़े बेटे के खिलाफ सीओ को ज्ञापन सौंप लगाई सुरक्षा की गुहार

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कप्तानगंज थाना के देऊरपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र स्व. महादेव सिंह ने बड़े बेटे के खिलाफ क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। आरोप है कि बड़ा पुत्र अलग रहते हुए छोटे पुत्र और मेरी पत्नी को हमेशा मारता-पीटता व जानलेवा हमला करता है। किसी तरह से पिता-पुत्र व पत्नी अपनी जान बचाकर घर के अंदर घुस गए और ताला बंद कर लिए। इसके बाद गड़ासा से प्रहार कर के चैनल गेट तोड़ने का प्रयास कर रहा था। सूचना पर 112 नंबर पुलिस ने पहुंचकर जान बचाई। पुलिस के जाने के बाद आए दिन अपशब्द बोलने के साथ जान मारने की धमकी देता है। इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं। थानाध्यक्ष द्वारा पारिवारिक मामला बताकर सुलहनामे पर ही मामले को हल कर दिया जाता है। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने बताया कि मामला संपत्ति का है, जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *