आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बांग्लादेश में हिन्दुओं के हो रहे उत्पीड़न और मंदिरों, मठों को तोड़ने आदि की घटनाओं को रोकने हेतु भारत सरकार द्वारा तुरन्त कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर भारत रक्षा दल ने सोमवार को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन, जिलाधिकारी को सौंपा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगलादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न. मार-काट की खबरों को देख कर हर भारतीय मर्माहत और आक्रोशित है। ऐसे दरिंदों के बिरुद्ध वहां के प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से वे और घटनाएं करते जा रहे हैं। अब हमारी सरकार को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए। उम्मीद है प्रधानमंत्री कड़ा सबक सिखाएंगे। ज्ञापन देने वालों में अरुण सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, राजन, रवि प्रकाश, हिमांशु सिंह, आदि कार्यकर्ता शामिल हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार