लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कोलकाता में यौन उत्पीड़न के बाद डाक्टर की हत्या व उत्तराखंड में महिला की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या से आक्रोशित डाक्टर वेलफ़ेयर सोसाइटी लालगंज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मसीरपुर से लेकर लालगंज बाजार तक पैदल मार्च निकाला। इसके बाद तहसील पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। पूरे देश में महिलाओं, डाक्टरों व मेडिकल स्टाफ की व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने मांग की।
पूरे देश में कोलकाता प्रकरण को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो ही रहे थे कि इसी बीच उत्तराखंड की एक महिला की यौन उत्पीड़न के बाद हत्या से चिकित्सक आक्रोशित हो उठे। जोरदार प्रदर्शन करते हुए मसीरपुर से लेकर लालगंज बाजार तक पैदल मार्च निकाल कर तहसील पहुंचकर चार सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम श्याम प्रताप सिंह को सौंपा।
पीड़िता को न्याय देने और डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के साथ प्रकरण की सीबीआई से जांच कराए जाने, राष्ट्रीय स्तर पर संपूर्ण मेडिकल एवं पैरामेडिकल की सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम लागू किए जाने, संपूर्ण भारत में एनएमसी द्वारा सभी चिकित्सकों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने तथा पीड़ितों के परिवारों को विधिमान्य सुविधा व सहायता उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। पैदल मार्च को लेकर पुलिस भी पूरी तरह सतर्क रही तथा लालगंज चौकी इंचार्ज पूरे मार्च में दलबल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर डा.एसआर सरोज, डा.केआर सिंह, डा.प्रदीप कुमार राय, डा.मोहम्मद अनवर, डा.राजवंत चौहान, डा.एम उपाध्याय, डा.रामचंद्र सरोज, डा.अनिल श्रीवास्तव, डा.अनिल विश्वकर्मा, डा.अमीर हमजा, डा.सुशील कुमार सिंह, डा.आलोक सिंह, डा.आरएस त्यागी, डा.मनोज, डा.मोहम्मद अरशद कासमी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद