शिक्षक पात्रता परीक्षा के अनिवार्यता के विरोध में सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष बंशबहादुर सिंह के नेतृत्व में उच्चतम न्यायलय के शिक्षक पात्रता परीक्षा के सम्बंध में आये निर्णय पर अध्यादेश लागर संशोधन करने हेतु जिलाध्किाारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मानव विकास संसाधन मंत्री (शिक्षामंत्री) भारत सरकार को ज्ञापन सौंपकर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन के जिलामहामंत्री डा. डीएस त्रिपाठी ने कहा कि उच्चतम न्यायलय का शिक्षक पात्रता परीक्षा के सम्बंध में आया निर्णय अव्यवहारिक एवं अप्राकृतिक है क्योकि कोई भी शासना देश जब से लागू होता है तभी से प्रभावी माना जाता है अतः शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 अगस्त 2010 से लागू एवं प्रभावी है इसलिए शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 अगस्त 2010 के पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर लागू नहीं किया जा सकता है अतः यह एक दुर्भाग्यपूर्ण एवं िवधि सम्मत विरुद्ध निर्णय है। इसलिए इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकरन राय मण्डल अध्यक्ष कौशल कुमार राय, जिला महामंत्री डीएस त्रिपाठी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष केदार यादव, संजय कुमार सिंह, धनंजय पाण्डेय, ओमप्रकाश, जिला कोषाध्यक्ष सुजई यादव, इन्द्रेश यादव, राजकुमार यादव, रमेश प्रजापति, मनोज कुमार सिंह, योगेश पटेल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *