जर्जर सड़क और पुल निर्माण के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कांग्रेस के फूलपुर ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र के जर्जर भेड़िया और पल्थी के शाहगंज रोड पर जल जमाव को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन फूलपुर उपजिलाधिकारी श्याम प्रताप सिंह को सौंपा गया।
राज्यपाल को सौंपे गये ज्ञापन में कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष अनिल सिंह ने मांग किया गया है कि फूलपुर तहसील के भेड़िया स्थित कुंवर नदी का पुल बहुत पुराना सकरा है और बहुत अधिक जर्जर हो गया है। कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। भेड़िया कुंवर नदी पर दूसरा पुल बनवाना बहुत जरूरी हो गया है। विधान सभा चुनाव के पहले पुल का शिलान्यास भी भाजपा निवर्तमान विधायक द्वारा किया गया था, जो हवा हवाई साबित हुआ। दूसरा मामला पल्थी बाजार के शाहगंज रोड का है। पल्थी बाजार का शाहगंज रोड जर्जर अवस्था मंे है। रोड के बीच से निकली नाली पर लगी पटिया भी टूट गयी है जिससे नाबदान का गंदा पानी रोड पर बहता है जो संक्रामक रोगों और मच्छरों को दावत दे रहा है। इस सम्बंन्ध में कई बार जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या का निस्तारण नहीं हो पाया। इस अवसर पर प्रवेश कुमार सिंह, रत्तीलाल गुप्ता, राम आसरे कश्यप, पूर्व प्रधान नसीम अहमद, गुड्डू, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *