आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा के आह्वाहन पर रविवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर केंद्र सरकार द्वारा जारी 3 मार्च 2023 के कार्यालय ज्ञाप के क्रम में उत्तर प्रदेश में भी आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया।
प्रदेश संयोजक मनोज कुमार राय ने कहा कि 17 साल के संघर्ष के बाद केंद्र सरकार ने भूल सुधार किया और उसी क्रम में उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात सरकार ने मेमोरण्डम जारी कर अपने प्रदेश में ऐसे शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित कर दिया जबकि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार वार्ता के बाद सूचना संकलन तो कर रही है लेकिन विशिष्ट बीटीसी 2004 को छोड़ दिया गया है। जिला संयोजक पदमाकर सिंह ने आह्वाहन किया कि मेमोरण्डम जारी करवाना और उसमें विशिष्ट बीटीसी 2004 के शिक्षकों को सम्मिलित करवाना ही मोर्चे का लक्ष्य है। लक्ष्य पूरा होने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर विद्या सागर, अरूण कुमार तिवारी, अमरीश श्रीवास्तव, डा.राजेश सिंह, संजय त्रिपाठी, लालचंद राम, उमेश सिंह, रंजीत सिंह, सुखदेव राम, राकेश ादव, राजेश यादव, सुरेंद्र यादव, डा.रमेश प्रजापति, रमेश यादव, मनोज कुमार राय, मनोज त्रिपाठी, रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार