समस्याओं के लिए पंचायती राज मंत्री को दिया ज्ञापन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के पंडित श्रीराम शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान की जगदीशपुर में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से अतरौलिया की समस्याओं को लेकर समाजसेवी रमेश चंद्र दुबे ने समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि अतरौलिया विधानसभा के अहरौला से कप्तानगंज जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है जिस पर लगभग दो से ढाई फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं। इस बारिश के समय में घुटने बराबर पानी लगा हुआ है यात्रियों को आने-जाने में काफी समस्याएं हो रही हैं। इस रोड की मरम्मत बहुत ही जरूरी है।
श्री राजभर ने कहा कि अगर शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो हम संकल्प लेते है कि जन सहयोग से अहरौला कप्तानगंज मार्ग बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ में सभी सांसद और विधायक सपा के हैं लेकिन जनता के दर्द को वह महसूस नहीं कर रहे हैं। विकास पुरुष कहे जाने वाले एमएलसी और पूर्व मंत्री बलराम यादव अब जनता के दुख को नहीं देख पा रहे हैं। राजनीतिक द्वेष के कारण इस सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। भोली भाली जनता के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। इस मौके पर सर्वेश, मनोज, दिनेश, पंकज, यशवंत, सौरभ, राहुल, संतोष, रमेश आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *