लालगंज आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। वन महोत्सव के अंतिम दिन जामा मस्जिद देवगांव परिसर में मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर 20 पौधे रोपित किए जाने के बाद वक्ताओं ने कहा कि पौधारोपण से बहुत अधिक लाभ होते हैं। मस्जिद परिसर में इंटरलॉकिंग लगवाए जाने के बाद पौधरोपण किया गया ताकि मस्जिद की सुंदरता बढ़ सके। इस मौके पर तबजील अहमद खान, मुहम्मद शादाब, इमरान अहमद, नायब इमाम मौलाना नाजिम, अतीकुर रहमान, शमीम अहमद, जुम्मन शेख, अरबाज खान, इलियास खान, रियाजुद्दीन खान, मकसूद अहमद आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद