निरंकारी मिशन के सदस्यों ने की पोखरे की सफाई

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को संत निरंकारी मिशन ब्रान्च अतरौलिया द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तृतीय चरण के अवसर पर देशभर में “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” अभियान का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य जल संरक्षण व स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना ताकि भावी पीढ़ियों को निर्मल जल और स्वच्छ पर्यावरण का वरदान प्राप्त हो।
इस अमृत परियोजना के अंतर्गत संत निरंकारी मिशन अतरौलिया के सैकड़ों स्वयंसेवकों व निरंकारी बहनों ने नगर के पूरब पोखरे के किनारों की विधिवत साफ सफाई की। इसके अलावा सड़को आदि पर भी स्वच्छता अभियान चलाया। डॉ.राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आज ही के दिन यानी 23 फरवरी को बाबा जी का जन्मदिन मनाया गया था। इसी उपलक्ष्य में आज रविवार को स्वच्छ जल, स्वच्छ मन, कार्यक्रम के अंतर्गत पूरब के पोखरे सहित अन्य जलाशयों में भी साफ सफाई की गई। ततपश्चात निरंकारी भवन में एक सत्संग का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि दिल्ली से लेकर जनपद के निरंकारी मिशन के जितने भी ब्रांच हैं सभी लोग आज किसी जलाशय, पोखरे या नदी के किनारे साफ सफाई अभियान चला रहे हैं। स्वच्छता शरीर के लिए जितनी जरूरी है उतनी बाहर भी जरूरी है, स्वच्छ जल से ही स्वच्छ मन का विकास होता है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, बालचंद्र, राणा प्रताप सिंह, रमेश मिश्र, वंदना, आदि उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *