आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर थाना कोतवाली पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाले अन्तर्जनपदीय गैंग के सदस्य को मुठभेड़ में घायल कर हिरासत में ले लिया। उसके कब्जे से अवैध तमन्चा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुई।
बीते 19 फरवरी को सुभाष चन्द पाण्डेय पुत्र नाथ पाण्डेय निवासी हीरापट्टी (डिफेंस कालोनी) की पत्नी सुबह घर के सामने झाडू लगा रही थी कि 2 अज्ञात व्यक्ति आये और उसको धक्का देकर कान की बाली और गले से सोने की चेन खींच कर भाग गये। इसी क्रम में सुषमा यादव दोपहर में अपने बच्चों को स्कूल से लेकर घर आ रही थी कि रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश उसके गले से सोने की चेन छीन कर भाग गये। दोनो मामलों में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में थी।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौली पाण्डेय के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिमौली पाण्डेय मय हमराह को सूचना मिली कि उपरोक्त घटनाओं को कारित करने वाले गैंग का सदस्य किसी घटना को कारित करने के उद्देश्य से सर्विस लेन कटहटा के पास से गुजरने वाला है। इस सूचना पर पुलिस कटहटा पर चेकिंग करने लगी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया तो भागने के प्रयास में फिसलकर गिर गया। बदमाश अपने आप को पुलिस से घिरता देखकर पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान शोभित उर्फ कल्लू गौतम 26 वर्ष पुत्र गोविन्द्र निवासी दुधली पोस्ट झिंझाना थाना झिंझाना जनपद शामली के रुप में हुई। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
रिपोर्ट- सुबास लाल