लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव बाजार की दुर्दशा हल्की सी बारिश में ही उजागर हो जाती है। शुक्रवार को हुई मामूली वर्षा ने एक बार फिर बाजार की कड़वी सच्चाई सामने रख दी। बारिश थमते ही मेहनाजपुर रोड तालाब का रूप ले बैठा, जिससे आमजन को पैदल चलना दूभर हो गया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात का पानी सड़कों पर भर जाने का मुख्य कारण जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होना है। वर्षों से इस समस्या का स्थायी समाधान न निकल पाने के कारण हल्की बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो जाती हैं। यही नहीं, तेज बारिश होने पर हालात और भी भयावह हो जाते हैं। दुकानों और निचले हिस्सों के मकानों में पानी घुसना अब यहां आम समस्या बन चुकी है।
शुक्रवार को भी यही नजारा रहा। बाजार के लोग, छात्र-छात्राएं, राहगीर और वाहन चालक सभी जलभराव से जूझते नजर आए। आक्रोशित नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था करने की मांग की है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद