लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव के मेहनाजपुर रोड पर महम हेल्थ केयर सेंटर का जनसंदेश टाइम्स आजमगढ़ के ब्यूरो चीफ अमित राय तथा समाजसेवी डा.जाहिद एवं डॉ.फ़तेह मोहम्मद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
श्री राय ने कहा कि यहां दवा तथा डिलीवरी आदि को लेकर अब दूरदराज भटकने की समस्या समाप्त हो जाएगी। चिकित्सकीय कार्य दुनिया का सबसे महान कार्य है। डॉक्टर मरीज की बीमारी को ठीक करने के लिए तन्मयता पूर्वक लग कर सेवा करते हैं। चाहे दिन हो या रात, डॉक्टर मरीज को किसी तरह की तकलीफ होने के बाद उसे अविलंब आराम पहुंचाने के लिए अपनी नींद तक त्याग देते हैं और उनको आराम पहुंचाने के लिए उपलब्ध हो जाते हैं। यही वजह है कि लोग डॉक्टरों को धरती का भगवान तक कहते हैं। डॉ.राशिद ने बताया कि यहां जनरल बीमारियों के इलाज से लेकर महिलाओं की डिलीवरी की सारी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी ताकि लोगों को दूरदराज भटकना न पड़े। डॉ.फ़तेह मोहम्मद तथा अयूब एडवोकेट ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद