पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गुलवा गौरी बिलरियागंज विद्युत उपखंड अंतर्गत 17, 18 एवं 19 जुलाई को वाणिज्यिक मेगा कैंप का आयोजन किया गया है। जिसके संबंध में उक्त दिनांक को समस्त उपकेंद्र पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं के बिल सुधार एवं शिकायतों आदि से संबंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाना है। उक्त आशय की जानकारी अधिशासी अभियंता डीके अग्रवाल ने दी है। उन्होंने बताया कि इसके लिये विद्युत उपखंड अधिकारी बिलरियागंज तुषार श्रीवास्तव, विद्युत उपखंड अधिकारी जीयनपुर राजू, विद्युत उपखंड अधिकारी महाराजगंज संतोष चौधरी के नेतृत्व में आयोजन किया जायेगा। मेगा कैंप आयोजन में समस्त उपखंड अधिकारी अपने एचटीसी के साथ मौके पर रहकर उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण करेंगे। विभागीय प्रचार प्रसार माध्यम से उपभोक्ताओं को बताया गया है कि उक्त तिथि पर उपस्थित होकर विद्युत बिल से संबंधित अपने-अपने समस्याओं का निस्तारण करा लें।
रिपोर्ट-बबलू राय