पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की सफलता हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में नगरीय क्षेत्र के निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई जिसमें बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव हेतु उपाय पर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा पेट में कृमि के होने से बच्चों में खून की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, पेट में दर्द, मिचली, मल में खून आना आदि लक्षणों के बारे मे बताया गया। इस कार्यशाला में नोडल अधिकारी डा.अविनाश झा, डिप्टी सीएमओ डा.आलेंद्र कुमार, जिला समन्वयक प्रदीप मिश्रा उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय