सांसद की अध्यक्षता में की गयी विद्युत समिति की बैठक

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय विद्युत समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों का मूल उद्देश्य जनता के हित में काम करना एवं उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण ससमय किया जाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनता के लिए कार्य किया जाय। उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों द्वारा जो सुझाव दिया जाय, उसका अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि कोई सामान्य व्यक्ति कोई समस्या लेकर आता है तो उसे स्पष्ट बताया जाए कि समस्या का निस्तारण कैसे होगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्व की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जो सुझाव दिए थे, उस पर क्या कार्यवाही विभाग द्वारा की गई, उससे अवगत कराया जाय।
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार विभाग द्वारा जो विकास कार्य कराए जाएं, उसकी जानकारी अवश्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो विकास कार्य से संबंधित प्रस्ताव शासन को प्रेषित करें, उसे भी जनप्रतिनिधि के संज्ञान में लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु लगातार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार एवं अन्य विशेषज्ञ संस्थाओं द्वारा विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु जो सुझाव दिए जाएंगे, उसे निर्धारित मानक के अनुरूप कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति प्रक्रिया में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं।
बैठक में आलम बदी, नफीस अहमद, पूजा सरोज, अखिलेश यादव ने विद्युतीकरण, पुराने जर्जर तारों एवं पुराने विद्युत पोल, पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने तथा आबादी के अनुसार ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने आदि समस्याओं से अध्यक्ष एवं विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मुख्य अभियंता विद्युत विभाग ने माननीय जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव एवं अन्य समस्याओं के निस्तारण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से भी अवगत कराया जाएगा।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *