अतौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीण पुनर्निर्माण संस्थान द्वारा संचालित ग्रामीण महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत मीरा नारी संघ की महिलाओं द्वारा सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परियोजना समन्वयक ज्योति द्वारा बताया गया कि सहभोज कार्यक्रम गांव में बंधुत्व और भाईचारा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा सामाजिक बंधुत्व को बनाए रखने के लिए सहभोज जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। जिससे समाज में अमन, शांति और भाईचारा बना रहे। जिससे लोग एक दूसरे के प्रति नफरत न करके और प्रेमभाव, एकजुटता के साथ रह सके। हमारे देश में प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले के अथक प्रयास के द्वारा महिलाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का ऐतिहासिक कार्य किया है, जिन्होंने गांव समाज की अनेक जातियां जो शिक्षा से वंचित थी, विशेषकर उसमें महिलाए ज्यादा थी। महिलाओं को उस समय पर शिक्षा से वंचित रखा जाता था। अनेक धर्मों के लोग रहने के कारण समाज में कई प्रकार के भेदभाव, छुआ-छूत, ऊंच नीच जैसी अनेक प्रकार की रूढ़ियों के कारण समाज में हमेशा एक वर्ग दूसरे वर्ग के लोगों से उच्च समझकर दूसरे वाले वर्ग को नीचा दिखाने के प्रयास में लगे रहते थे। जिसके कारण उनके बीच हमेशा आपसी भेदभाव बना रहता था। आज के इस सहभोज कार्यक्रम के माध्यम से हम उनको याद करते है और उनके अमूल्य संघर्षों को याद करते हैं। हमें उनके आदर्शों पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। इसके बाद उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की हेल्पलाइन नंबर जिसमें 1090, 181, 112, 102, 108, 1076, 1930 के बारे में बताया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद