अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर नवोदय विद्यालय पर समारोह पूर्वक फाइलेरिया उन्मूलन की दवा 500 से अधिक छात्र-छात्राओं को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाई गई।
मंगलवार को जवाहर नवोदय विद्यालय जीयनपुर पर आईडीए फाइलेरिया उन्मूलन का शुभारंभ जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य शशिकांत राय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जीयनपुर अधीक्षक डॉ एफ एम सिद्दीकी के द्वारा किया गया। इस दौरान विद्यालय पर मच्छर जनित रोग फाइलेरिया, हांथी पांव से बचाव के लिए आशाओं के माध्यम से समस्त बच्चों एवं अध्यापकों को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में एल्बेंडाजोल, डीईसी तथा आईवरमेक्टिन की दवा बच्चों को शाम 4 बजे तक कक्षवार खिलाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अजमतगढ़ से डॉ राजीव वर्मा, उमाशंकर मिश्रा बीपीएम अजमतगढ़ एवं बलदेव यादव फार्मासिस्ट सहित विद्यालय के दर्जनों की संख्या में शिक्षक व छात्र-छात्रा मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान