वेक्टर जनित बीमारियों से बचाव हेतु किया गया दवा का छिड़काव

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बारिश के मौसम में वेक्टर जनित बीमारियों के फैलने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है ऐसे में बीमारियों की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत अहरौला ने बुधवार की शाम ग्राम प्रधान अहरौला के अनुरोध पर स्वास्थ्य विभाग अहरौला की रिपोर्ट पर जिला मलेरिया रोकथाम विभाग अधिकारी राधेश्याम यादव के निर्देश पर एंटी लारवा दवा का छिड़काव कस्बे के सोनकर बस्ती मुस्लिम बस्ती आजाद गली बिहारी गली कुम्हार बस्ती गोंड बस्ती ब्राह्मण ठाकुर बस्ती और मतलूपुर बार्डर से कप्तानगंज रोड पर कस्बे के अंतिम छोर तक किया गया। इससे रात भर मच्छरों से लोगों ने राहत की सांस ली।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. मोहनलाल ने सभी ग्राम पंचायतों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा बारिश के समय में जमीन पर खरपतवार ज्यादा हो जाते हैं और जगह-जगह जल जमाव हो जाता है। ऐसे में मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है और कई तरीके के कीट पतंगे भी उत्पन्न हो जाते हैं जिनके काटने से संक्रमित बीमारियांे के प्रकोप की संभावना ज्यादा होती है। इनसे बचाव के लिये सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, अपने आसपास पानी का जमाव न होने दें, कूलर का पानी बदलते रहें, फुल आस्तीन का कपड़ा पहने। अस्वस्थ होने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर जांच कराएं। इसके अलावा साफ पानी पियंे, खुला हुआ खाद्य पदार्थ का सेवन न करें।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *