निरीक्षण के बाद बंद रहे मेडिकल स्टोर व पैथालॉजी सेंटर

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.इंद्र नारायण तिवारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के बाद फर्जी पाए जाने और मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद मंगलवार को सभी मेडिकल स्टोर्स, पैथोलॉजी व एक्स-रे़ की सभी दुकानें पूरे दिन बंद नजर आई जिससे हॉस्पिटल के आसपास सन्नाटा पसरा रहा। मरीज दवा के लिए इधर-उधर भटकते रहे।
सोमवार को सीएमओ द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था जिसमे पवई में बिना परमिशन के चल रहे अस्पताल, मेडिकल हाल एवं पैथोलॉजी सेंटर सहित कुल 17 संचालकों पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अजय यादव को दिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई के आसपास के मेडिकल हाल, एक्स-रे एवं पैथोलॉजी सेंटर बंद रहे जिससे मरीजों को भटकना पड़ा। शाहगंज रोड पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के न जाने पर मेडिकल एजेंसी एवं मेड़िकल स्टोर संचालक धड़ल्ले से दवा का कारोबार का संचालन कर रहे हैं।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *