अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अमर शहीद राजा जयलाल सिंह 100 शैय्या संयुक्त जिला चिकित्सालय, अतरौलिया में फार्मासिस्ट डे धूमधाम से मनाया गया। अस्पताल के समस्त स्टाफ व कर्मचारियों ने एकजुट होकर शपथ ली कि वे सदैव मरीजों की सेवा व देखभाल को अपनी पहली प्राथमिकता बनाएंगे। मरीजों की सेवा व दवाओं की जिम्मेदारी का संकल्प लिया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी का यह दायित्व है कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज का समुचित इलाज व देखभाल किया जाए। मरीजों के साथ हमेशा अच्छा व्यवहार हो और उनके स्वास्थ्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जाए। किसी भी मरीज के साथ भेदभाव न किया जाए, यही एक सच्चे चिकित्साकर्मी का धर्म है। फार्मासिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी मरीजों की सेवा व दवाओं के सही उपयोग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस अवसर पर फार्मासिस्ट विवेकानंद चतुर्वेदी, राजेश चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, कृपाराम वर्मा, संतोष, संजय, अमित कश्यप, कौशल किशोर कनौजिया, संजय मिश्रा, पंकज पांडेय, अंजनी तिवारी, प्रदीप यादव, दिनेश पांडेय, प्रेम यादव, ममता यादव सहित दर्जनों स्टाफ मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद