आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सीएमओ इन्द्र नारायण तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी उमाशरण पाण्डेय, जिला महिला चिकित्सालय के सीएमएस विनय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अरशद अहमद अंसारी, जिला सामुदायिक कार्यक्रम प्रबन्धक विपिन पाठक व जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता दिनेश कुमार व ब्लॉक से अधीक्षक, चिकित्साधिकारी, एएनएम व आशा उपस्थित रहीं।
जनपद में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन सर्वाधिक गर्भवती महिलाओं की जांच व सुरक्षित प्रसव हेतु किए गये योगदान व ईरुपीय बाउचर द्वारा फ्री अल्ट्रासाउंड कराने में ब्लॉक स्तर व जिला स्तर के अधिकारियो व कर्मचारियांे व आशा बहुओं को सम्मानित किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला महिला चिकित्सालय को प्रथम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरवा द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिरौला तृतीय स्थान व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वही वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरोलिया को प्रथम व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तरवा द्वितीय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तहबरपुर को तृतीय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में जनपद का राज्य स्तर रैंकिग में 5वां स्थान पर बना हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत गर्भवतियों के लिए फ्री अल्ट्रासाउंड के लिए क्यूआर जनरेट करने में भी स्टेट रैंकिग में चौथा स्थान है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार