मीडिया कर्मी और पुलिस किये गए सम्मानित

शेयर करे

माहुल आजमगढ (सृष्टिमीडिया़)। केन्द्रीय मानवाधिकार एवं समाज कल्याण भारत संस्था के प्रधान कार्यालय माहुल पर बुधवार दोपहर को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल, चौकी प्रभारी माहुल सुधीर कुमार सिंह के साथ ही मीडिया कर्मियों और संस्था में महत्वपूर्ण कार्य करने वालों को अंगवस्त्रम औऱ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष रविशंकर यादव और सचिव श्याम सिंह ने मानवाधिकार के बारे में लोगों को बताते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक को अपने मौलिक अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा का अधिकार है। संस्था के माध्यम से हम इस दिशा में पूरे देश में जागरूकता अभियान चला कर लोगों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाते हुए अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष अहरौला मनीष पाल ने कहा कि संस्था के माध्यम से यह कार्य अत्यंत सराहनीय है। हमारा भी यह प्रयास रहता है कि जिस कुर्सी पर वो हैं उसकी गरिमा को बनाए रखते हुए कानून का शत प्रतिशत पालन हो, अमीर और गरीब का भेदभाव न हो।
इस अवसर पर शशिकांत पाण्डेय, अखिलेश चौबे, जितेंद्र शुक्ला, दीपक सिंह, अभिषेक पाण्डेय, अवनीश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, सुशील अग्रहरि, टीडी सिंह, रूपेश तिवारी, नरेन्द्र यादव, अंकेश, सिद्धेश्वर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *