दीदारगंज में हुआ मीडिया कार्यालय का उद्घाटन

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनता की आवाज को शासन प्रशासन तथा शासन प्रशासन की आवाज को जनता तक समाचार पत्रों एवं टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचाने के उद्देश्य से दीदारगंज बाजार में मीडिया कार्यालय का उद्घाटन इजा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पाण्डेय, प्रधान रईस अहमद, दिलीप यादव द्वारा फीता काटकर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे इजा. प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय ने कहा कि दीदारगंज में मीडिया कार्यालय की आवश्यकता थी और समय की मांग है। जिलाध्यक्ष विवेकानन्द पांडेय के प्रयास से मीडिया कार्यालय के खुल जाने से जनता की आवाज को शासन प्रशासन तक पत्रकारों के माध्यम से समाचार पत्रों एवम टीवी चैनलों के माध्यम से पहुंचेगी। दीदारगंज में मीडिया कार्यालय का खुलना मील का पत्थर साबित होगा। गरीब जनता की आवाज को सरकार व उच्च अधिकारियों तक पहुंचाना व क्षेत्र से जुड़ी आम लोगांे की समस्यों का निदान करवाना और लोगों की भलाई के लिए आवाज उठाना मीडिया की अहम भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि रईस अहमद ने कहा कि जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने में मीडिया कार्यालय की अहम भूमिका होगी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर मौर्य, राजेंद्र दिलीप यादव, प्रवीण यादव, रामायन सिंह, इंद्रपति सेवक, पृथ्वीराज सिंह, बृजभान विश्वकर्मा, दुर्गेश मिश्र, वीर अभिमन्यु, धर्मेंद्र यादव, कृष्णा वर्मा, हरिगोविंद तिवारी, बाल गोविंद यादव आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *