मांगों को लेकर मजदूर सभा ने सौंपा ज्ञापन

शेयर करे

मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश व्यापी संयुक्त आवाहन पर मंगलवार को तहसील मुख्यालय संघ के जिला संजोजक डॉ.सुदर्शन राम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत मूल्य 23 प्रतिशत बढ़ाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाय। साथ ही बिजली माफी के साथ गैस का दाम कम किया जाय।
डा.राम ने कहा कि ग्रामीण अंचलों चट्टी चौराहों पर माइक्रो फाइनेंस कंपनियां स्वयं सहायता समूह बनाकर गरीबों का शोषण कर रही हैं। सूदखोरों से लिए गए सभी कर्ज माफ किए जाएं। इसी क्रम में रामकिशुन यादव ने कहा कि गांवो में गरीबों पर चल रहे बुलडोजर तत्काल रोका जाय। गांव में ऊसर, बंजर, नवीन परती के अलावा पवन क्षेत्र में वर्षों से बसे गरीबों को पट्टा देकर विनियमितीकरण किया जाय। मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम के साथ प्रति मजदूरों को 600 रुपये मजदूरी दिया जाय। शहरी गरीबों के लिए भी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाय। प्रदेश में बढ़ते दलित उत्पीड़न पर रोक लगाया जाय एवं हरिजन उत्पीड़न को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय। प्रदेश में महिलाओं के साथ आए दिन हत्या एवं दुर्व्यवहार पर रोक लगाई जाए तथा बलात्कार एवं बर्बर जुर्म के लिए संबंधित जिले के डीएम व एसपी को जिम्मेदार मानते हुए दंडित किया जाय। इस दौरान राज्यपाल के नाम सम्बोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। अध्यक्षता रामकेवल यादव तथा संचालन विनोद सिंह ने किया। इस दौरान बसंत, कालिका सिंह, मीना, मालती देवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *