आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में नेहरू हाल के सभागार में बहन कुमारी मायावती का जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस एवं आर्थिक दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर व कांशीराम के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने किया।
मुख्य अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम ने कहा कि बहन कुमारी मायावती अपने महान महापुरूषों के पदचिह्नों पर चलकर सर्वसमाज के हित, सुख समृद्धि के लिए काम कर रही हैं। कांशीराम ने नारा दिया था कि जितनी जिसकी संख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी को साकार करना है तो हमें इस देश में भाईचारा पैदा कर बसपा की सरकार बनाकर अपनी हिस्सेदारी प्राप्त करनी है। पूर्व सांसद डा.बलिराम ने कहा कि बहन जी शुरूआत में दिल्ली के गरीबों के झोपड़ों में उनके बीच जाकर उन्हें जगाने का काम की और आज भी कर रही हैं। बहन जी के सरकार की उपलब्धियों को सब लोग जान रहे हैं। शासन प्रशासन भी देखे हैं।
पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि आज का दिन बसपा को जानने, मानने वालों का दिन है। आज हम बहन जी के लम्बी उम्र का संकल्प लें ताकि गरीबों, मजलूमों के दिन अच्छे बहुरें। पूर्व विधायक आजाद अरिर्मदन ने कहा कि हम लोगों को संकल्प लेना होगा कि बसपा अपने महापुरूषों के आदर्शाे पर चलकर संविधान के अनुसार शासन चलाना चाहती है, इसलिए बसपा सरकार बनाना जरूरी और मजबूरी भी है। सांसद संगीता आजाद ने बताया कि बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन पर संकल्प लेने आए हैं कि कानून से कानून का राज कायम हो सकें, जिसे केवल बसपा ही कायम कर सकती है। इस अवसर पर विजय कुमार, डा.हरिराम, सुशील कुमार सिंह, शंकर यादव, रामजी सरोज, जगदीश गुप्ता, अरूण पाठक, रामपाल ठाकुर, केशव प्रसाद, तारिक अहमद, अब्दुल्ला, चन्द्रभूषण, राशिद अहमद, दुर्गा प्रसाद यादव, मिलजुम्मन सलमानी आदि मौजूद रहे। संचालन विनोद चौहान ने किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार