रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंपोजिट विद्यालय सरायमीर में हैप्पी दिवाली ग्रीन दिवाली की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने जहां झांकी प्रस्तुत की वहीं जरुरतमंदों में दीये मोमबत्ती और मिठाई का वितरण किया गया। शिक्षक अभिमन्यु यादव ने कहा हर घर हो रोशन रहे न धरा पर अंधेरा यही है सच्ची दीवाली।
कार्यक्रम का शुभारंभ इंजीनियर अमृतलाल गुप्ता व ग्राम प्रधान महमुदुल हसन ने दीप प्रज्वलन कर किया। निर्माण प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने आकर्षक ढंग से मिट्टी के दीए और मूर्ति खिलौने का निर्माण कर मिट्टी के दीए का प्रयोग करने का संदेश दिया। साथ ही पोस्टर के माध्यम से भी बच्चों ने पटाखों से दूर रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा हैप्पी दिवाली ग्रीन दिवाली की थीम को ध्यान में रखकर आकर्षक ढंग से रंगोली भी बनाई गई। विद्यालय टीम द्वारा समाज के वंचित लोगों और अनाथ बच्चों को दिवाली गिफ्ट पैकेट को वितरित किया गया ताकि किसी घर में अंधेरा न रह जाए। मुख्य अतिथि अमृतलाल गुप्ता ने कहा कि पटाखे बहुत प्रदूषण फैलाते हैं हमें इससे बचना चाहिए। हमें चीनी सामानों का प्रयोग न कर देसी मिट्टी के दीए जलाने चाहिए। बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर अभिषेक अष्ठाना, शैलेष प्रजापति, रश्मि मौर्य, प्रिया राय, आशीष अष्ठाना आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा