आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समेकित शिक्षा के अंतर्गत पांच दिवसीय मास्टर ट्रेनर की कार्यशाला का आयोजन 11 से 15 दिसंबर तक किया गया। मुख्य अतिथि मनीराम सिंह प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर तथा विशिष्ट अतिथि समीर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया किया।
प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने कहा कि बहु दिव्यांग बच्चों के शिक्षा क्रॉस डिसेबिलिटी की उपयोगिता एवं आईसीटी का प्रयोग ही दिव्यांग बच्चों को समर्थ बनने में मजबूती प्रदान करेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि समर्थ पोर्टल पर एनालिसिस करते हुए जिस भी क्षेत्र में हम पीछे हैं इसकी मॉनिटरिंग करना और सुधार करना आवश्यक है। संचालन संतोष कुमार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने किया। इस मौके पर समस्त स्पेशल टीचर फिजियोथैरेपी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार