आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना अंतर्गत बकेश गांव के पास शुक्रवार की देर शाम हुई मार्ग दुर्घटना में साइकिल सवार राजगीर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
बरदह थाना क्षेत्र के बकेश गांव निवासी लखराज प्रजापति 62 वर्ष पुत्र अक्षयबर प्रजापति शुक्रवार की देर शाम अपने खेत में काटकर रखे गए गन्ने को रिक्शा ट्राली पर लदवाकर खुद साइकिल से ट्राली के पीछे जा रहा था। जैसे ही वह अपने गांव के समीप स्थित पुलिया के पास पहुंचा कि गोड़हरा की ओर से आ रही बाइक ने साइकिल सवार लखराज प्रजापति को अपनी चपेट में लेते हुए गन्ना लदी ट्राली से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक व साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के सहयोग से घायलों को जौनपुर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां ईलाज के दौरान लखराज प्रजापति की मौत हो गई। घायल बाइक सवार का उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतक के पुत्र ईश्वर प्रसाद ने मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार