पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत नसीरपुर गांव में रविवार को आरिफ पुत्र इमरान के घर राजमिस्त्री काम करने गए। काम करने के दौरान ही राजमिस्त्री के ऊपर घर का छज्जा गिर गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
नींबू लाल 52 वर्ष पुत्र स्व.बलदेव निवासी बिन्दवल थाना बिलरियागंज नसीरपुर गांव में आरिफ पुत्र इमरान के घर का मेन गेट लगाने गया था। इस दौरान ऊपर से छज्जा गिर गया जिससे मौके पर ही नींबू लाल की मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना बिलरियागंज थाने पर दी। सूचना मिलते ही मौके पर बिलरियागंज थाने की पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के पास तीन बेटे और पांच बेटियां हैं। मृतक के बेटे द्वारा थाने पर तहरीर दे दी गई है। थानाध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि जांच पड़ताल करके जो भी उचित होगा कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्ट-बबलू राय