प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में मसाने की होली और खेली डांडिया

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में भगवान शिव और उनके गणों की झांकी, मसाने की होली और डांडिया खेलतीं बच्चियों ने जहां लोगों को घरों से बाहर निकलने के लिए विवश कर दिया, वहीं डीजे की धुन पर युवा खूब थिरके। देवी प्रतिमाओं की विदाई का पल उस समय और भी यादगार बन गया, जब रास्ते भर मकान की छतों से लोग पुष्प वर्षा कर रहे थे। प्रतिमा के साथ वाहनों पर रहे कार्यकर्ता रास्ते भर लोगों को प्रसाद वितरण करते आगे बढ़ रहे थे।
मौका था अतरौलिया कस्बे के मेले के समापन के बाद रविवार की रात प्रतिमाओं के विसर्जन शोभायात्रा का। कस्बे से दूर दो स्थानों पर दो दर्जन प्रतिमाओं का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विसर्जन किया गया। उस समय सड़क पर ज्यादा भीड़ दिखी जब जायसवाल त्रिमुहानी सेवा संघ की ओर से शंकर जी की मनमोहक झांकी निकाली गई, जिसमे राख से मसाने की होली खेलते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे, वहीं हनुमानगढ़ी मंदिर की ओर से ढोलताशे के साथ दक्षिण भारत का वस्त्र धारण कर लोग थिरकते नजर आए। हर कोई दुर्गा प्रतिमा व झांकी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहा। विसर्जन के दौरान बहराइच की घटना से सबक लेते हुए पुलिस मुस्तैद रही और स्वयं थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भ्रमण करते रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *