आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहीद रामाश्रय यादव की 31 वीं पुण्यतिथि शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पल्थी में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत दीदारगंज विधानसभा विधायक कमलाकांत राजभर व परियोजना अधिकारी गाजीपुर राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शहीद रामाश्रय यादव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे राम पलट यादव एडवोकेट ने कहा कि फूलपुर तहसील के हडवां गांव में रामाश्रय यादव पुत्र राम केवल यादव ने सन 1959 में जन्म लेकर अपनी प्रतिभा काबिलियत के बलपर एल एल एम की परीक्षा पास कर 1982 में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हुए। तथा 5 वर्ष की सेवा पूरी करते हुए रामाश्रय यादव ने आईपीएस की परीक्षा पास कर 1987 में आतंकवाद उन्मूलन दस्ता में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नैनीताल के बाजपुर तहसील में तैनात किए गये। 23 सितंबर 1992 को आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई सुरंग के विस्फोट में राम आसरे यादव शहीद हो गए थे। जिनके स्मृति में समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन अभिमन्यु यादव व शहीद के छोटे भाई राजेश कुमार यादव परियोजना अधिकारी गाजीपुर ने किया। इस दौरान विधायक कमलाकान्त राजभर ने कहा कि रामाश्रय अपने कर्तव्य पालन के दौरान देश के लिए शहीद हुए थे, युवाओं को रामाश्रय से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज भी रामाश्रय यादव का परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है। इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने अपने शेरो शायरी के माध्यम से अमर शहीद रामाश्रय यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अमर शहीद रामाश्रय यादव की छोटे भाई राजेश यादव को संगठन द्वारा सम्मान पत्र बुके एवं एसोसिएशन की वार्षिक पत्रिका आइडियल इंडिया भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर कमलाकांत राजभर एमएलए, बृजलाल सोनकर पूर्व एमएलए, राम आसरे विश्वकर्मा, रामनयन यादव पूर्व प्रमुख, लल्लन प्रसाद यादव प्रधान, रामपलट एड़ो, डा राजेश रंजन, अनिल नारायण सिंह, राहुल, अभिमन्नु, सुरेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार