निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र स्थित गौसपुर घूरी गांव निवासी शहीद सिनोद कुमार की आठवीं पुण्यतिथि गुरूवार को शहीद सिनोद कुमार पार्क में मनाई गई।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की नई गाइड लाइन के अनुसार सीआरपीएफ प्रयागराज की शाखा से सब इंस्पेक्टर कल्लू राम गौसपुर घूरी आकर अपने विभाग की तरफ से सिनोद कुमार को श्रद्धांजलि देते हुये सलामी दी। वे सीआरपीएफ की तरफ से शहीद का चित्र और बैनर शहीद के सम्मान में लाये थे। गुरूवार की सुबह दस बजे शहीद सिनोद कुमार पार्क में उनके परिजनों के साथ आसपास के लोग और स्कूल के बच्चे इकट्ठा होकर शहीद के सम्मान में नारे लगाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी अधिवक्ता जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि हमे अपने देश की सेना पर गर्व है। देश के नागरिक अपनी सेना के बलबूते चैन से सोते हैं और हमारे जवान सीमाओं पर पहरा देते हैं। उपस्थित लोगों ने पार्क में शहीद की प्रतिमा लगाने सहित वहां के विकास के लिये सरकार से अपील भी किया। ग्राम प्रधान ने पार्क में पौधरोपण कराया। इस अवसर पर शहीद सिनोद कुमार के पिता तूफानी राम, माता कवलपत्ति देवी, पत्नी जान्हवी, भाई विनोद कुमार, हसन अब्बास, सुनीता, विकास आजाद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र