शहीद सौदागर सिंह की परपोती का सेना में हुआ चयन

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बड़ागांव पूनापार निवासी प्रथम वीर चक्र विजेता शहीद सौदागर सिंह की परपोती का सेना में चयन होने से हर्ष व्याप्त है। देश की रक्षा के लिए शहीद परिवार की बिटिया ने सेना में सेवा का रास्ता चुना है।
एमएनएस आर्मी परीक्षा का परिणाम आया जिसमें शहीद परिवार की बिटिया संगिनी सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह ने परीक्षा उत्तीर्ण कर देश की रक्षा के लिए सेना में सेवा का रास्ता चुना। प्रथम वीर चक्र विजेता 1962 शहीद सौदागर सिंह के रास्ते पर चलने के लिए चौथी पीढ़ी में शहीद परिवार की बिटिया ने अपने परदादा के सपनों को आगे बढ़ाने के लिए सेना में भर्ती हुई। 4 जून को परीक्षा में सम्मिलित हुई थी शनिवार को परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने पर उनकी दादी उर्मिला देवी व माता अंजना सिंह और पिता सत्यपाल सिंह जो सेना में हवलदार पद से सेवानिवृत्त होकर घर पर आए हैं, बिटिया की सफलता पर बिटिया को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। संगिनी सिंह ने वर्ष 2023 में वाराणसी के अतुलानंद इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अपने बाबा के सपनों को साकार करने के लिए बिना अपने परिवार की सहमति से देश की रक्षा के लिए वह अपने शहीद परदादा के सपनों को साकार करने के लिए सेना में जाने का फैसला कर फार्म भरा और 4 जून को परीक्षा दी जिसका परिणाम आया जिसमें सफल हुई। उनके घर पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहा जिनमे मुख्य रूप से दीपक सिंह, बलबीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, ज्ञानेेंद्र मिश्रा, शाहिद खां फ़हद खान, राजवंत सिंह, फुरकान खान, आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *