जयंती पर याद किये गये शहीदे आजम भगत सिंह

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहीदे आजम भगत सिंह की 116वीं जयंती के उपलक्ष्य में राहुल चिल्ड्रेन इंग्लिश मीडियम एकेडमी रैदोपुर के बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी। यह रैली विद्यालय प्रांगण से डीएवी कालेज के रास्ते गांधी तिराहा होते हुए कुंवर सिंह उद्यान से होकर कलेक्ट्री कचहरी के रास्ते त्रिमूर्ति तिराहा पहुंची। यहां स्थापित भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और छात्र, छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
रैली के बाद विद्यालय सभागार में शिक्षक नेता इन्द्रासन सिंह की अध्यक्षता में भगत सिंह के सपनों का भारत विषय पर संगोष्ठी हुई। संचालन अनिल कुमार चतुर्वेदी ने किया। सामयिक कारवां के सम्पादक डॉ.रवीन्द्र नाथ राय ने विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह देश की रानीतिक आजादी के साथ-साथ आर्थिक आजादी का लक्ष्य रखकर क्रांतिकारी संगठन को तैयार करने में जुटे थे। वे एक ऐसा बेहतर समाज जहां शोषण से मुक्ति मिले तथा सभी को रोजी रोटी का समान अधिकार मिले, अमीरी और गरीबी की खाईं पट जाये। देश की आम जनता का शोषण बन्द हो। भगत सिंह का मानना था कि ऐसा तभी सम्भव है जब देश में वैज्ञानिक समाजवाद की स्थापना हो।
इस अवसर पर चंडेश्वर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार चतुर्वेदी, विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक अम्बिका पटेल, सर्वजीत, बृजेश यादव, अनिल प्रजापति, एसडी यादव, कंचन राय, सरिता तिवारी, कोमल श्रीवास्तव, रजनी सिंह आदि उपस्थित रहीं। अंत में विद्यालय की संस्थापक प्रधानाचार्या मीनू राय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *