फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। श्रीमती भगवंती देवी स्मारक राजकीय बालिका इंटर कालेज अंबारी में शनिवार को रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। इस दौरान विद्यालय की बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कोतवाली प्रभारी निहार नंदन कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। छात्राओं में शैलजा एवं अंजली ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि आज के समय में बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा के लिए मार्शल आर्ट जरूरी है। इससे बालिकाओं में आत्म रक्षा और आत्मबल का विकास होता है। बालिकाओं को आत्म संयम भी बनाये रखना जरूरी है। प्रशिक्षक विकास सिंह ने छात्राओं को रानी लक्ष्मीबाई आत्म रक्षा योजना के बारे में बताया। इसके बाद विधिवत प्रशिक्षण प्रारंभ किया। प्रधानाचार्या डॉ.गायत्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर निशा रानी, श्रद्धा सिंह, दीपिका पाल, जीनत अमान, संगीता यादव, संतोष प्रजापति, अमीरुलाह, बाबूलाल, अल्पना, चौकी प्रभारी अंबारी रज्जन द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय