आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर कोतवाली क्षेत्र के आराजीबाग मुहल्ले में गुरूवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गयी। घटना के बाद बाद पति ने उसके शव को फंदे से नीचे उतारा, पूरी रात शव के पास बैठा रहा। सुबह होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के हूंसेपुर गांव निवासिनी सीमा राजभर 22 वर्ष पुत्री मिठाई ने एक साल पूर्व अजय राजभर से लव मैरिज किया था। लगभग 15 दिन पूर्व उसने नगर के आराजीबाग मुहल्ले में किराए पर कमरा लिया था और वह अपने पति अजय के साथ रहने लगी। पति अजय रोजी रोटी के लिए गाड़ी चलाने का काम करता था। बताया जा रहा है कि अजय रोज देर से घर पहुंचता था, लेकिन गुरूवार को वह जल्दी घर पहुंच गया। देर रात करीब साढ़े 10 बजे सीमा की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गयी। घटना के बाद पति अजय ने उसके शव को नीचे उतारा। शुक्रवार की सुबह पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर सीओ सिटी गौरव शर्मा और नगर कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। अजय को लेकर कोतवाली आई। पुलिस लड़के के पिता को भी पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आई है। इस मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार