अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उलटापार बांसगांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से विवाहिता बुरी तरह से झुलस गयी। परिजनों ने महिला को उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के उपटापार, बांसगांव निवासी निगम सिंह पत्नी विजेंद्र बहादुर सिंह जो शुक्रवार की सुबह अपने घर के छत पर झाड़ू लेने गयी थी कि छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी और बुरी तरह से झुलस गई। परिजनों ने आनन फानन में उन्हें लेकर 100 शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। परिजनों का आरोप है कि काफी दिनों से 11हज़ार बोल्ट की लाइन छत के ऊपर से गुजर रही है जो छत से लगभग 4 फ़ीट की ऊंचाई पर है, बिजली विभाग को कई बार इसे हटाने की शिकायत की गई कि छत से तार को हटाया जाए लेकिन बिजली विभाग द्वारा अधिक पैसे की मांग की जाती है, जिसकी वजह से आज इतना बड़ा हादसा हो गया। बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमे एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई है। पीड़ित परिवार ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा बार-बार पैसे की मांग की जाती थी जिसकी वजह से हाईटेंशन तार नहीं हटाया गया। कई बार शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी अधिकारियों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई, अगर तार हटाया गया होता तो घर की महिला झुलसी नहीं होती और इतने बड़े हादसों से बचा जा सकता था। वही इस संदर्भ में अवर अभियंता रानीपुर राजकुमार यादव ने बताया कि अभी मुझे यहां पर आए एक हफ्ते हुए हैं। इस प्रकरण की जानकारी मुझे नहीं है। इसकी जांच की जाएगी अगर इसमें किसी भी कर्मचारी की संलिप्तता होगी तो उसके ऊपर कार्यवाही की जाएगी, पीड़ित परिवार यदि इसके पहले कोई प्रार्थना पत्र दिया होगा तो उसे संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-आशीष निषाद