अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सदर बाजार में गुरुवार की शाम आकाश जायसवाल पुत्र राजेश की पत्नी ट्विंकल ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई, वह तुरंत शव को फंदे से नीचे उतार दिए और रोने-बिलखने लगे। इस बात की सूचना बाजार में आग की तरह फैलने लगी। सूचना पाकर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को बुला लिया।
कोपागंज (मऊ) निवासी काशीनाथ की पुत्री ट्विंकल की शादी 22 जनवरी 2024 को नगर पंचायत निवासी आकाश जायसवाल पुत्र राजेश जायसवाल से हुई थी। मृतका अपने दो भाइयों व एक बहन में तीसरे नंबर और बीकाम तृतीय वर्ष की छात्रा थी, अभी 10 दिन पूर्व ही अपने मायके परीक्षा देने गई थी। मृतका ट्विंकल के पति आकाश जायसवाल ने बताया कि ट्विंकल लगातार फेसबुक व इंस्टाग्राम चलाती थी, जिसके लिए मैंने उसे कई बार मना किया, लेकिन वह मेरी बात नहीं मानी। गुरुवार दोपहर में भी इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। उसके बाद मैं घर के नीचे वाले कमरे में आकर सो गया। मृतका की सास मालती ने बताया कि शाम को पांच बजे के करीब जब घर के ऊपर गई तो देखा मेरी बहू फांसी पर लटकी पड़ी है। उसके बाद आनन-फ़ानन में अपने बेटे को बुलाकर उसे नीचे उतार दिया। फिलहाल मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद