फांसी के फंदे से लटक कर विवाहिता ने दी जान

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज थाना अंतर्गत ग्राम अलाउद्दीन पट्टी में विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर विधिक कार्रवाई करते हुए जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
मृतका सोनी उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी लालमन था मृतिका का अपने पति से और परिवार से कुछ कहासुनी हुई थी जिसको लेकर मृतका दिन में कमरे के अंदर दरवाजा बंद करके छत में लगे चुल्ले से दुपट्टा के सहारे झूल गई। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया और परिजनों द्वारा तुरंत बिलरियागंज थाने को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका को फांसी के फंदे से उतारकर कानूनी कार्यवाही करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका के पास अभी कोई बच्चे नहीं थे।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *