मार्टिनगंज, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बरदह थाना क्षेत्र के कैथौली तेरवतीपुर गांव में एक विवाहिता ने बीती रात अपने कमरे में साड़ी के सहारे पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी।
रंजना ने शाम को परिवार के सभी सदस्यों को खाना खिलाया। इसके बाद वह अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे में जाकर सो गई। रात करीब दो बजे छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर बाहर सो रहे पति संदीप ने दरवाजा खटखटाया। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा। अंदर का दृश्य देखकर वे सन्न रह गए। रंजना पंखे से लटकी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव से मौके पर पहुंचे। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रंजना की शादी करीब दस वर्ष पहले संदीप से हुई थी। उनके दो बेटे हैं – आयुष (7 वर्ष) और आदित्य (4 वर्ष) और मृतका के पति संदीप अपने परिवार से अलग रहकर स्वतंत्र रूप से जीवन यापन करते थे। इस मामले में बरदह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के पीछे के सही कारणों का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट-अद्याप्रसाद तिवारी