संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उपटापार बांसगांव निवासी झिनूकू राजभर की पुत्री पुनीता 26 वर्ष की शादी मई 2022 में सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना अंतर्गत सहसपुर गांव निवासी सोनू राजभर पुत्र रुदल राजभर के साथ हुई थी। पुनीता अपने मायके उपटापार बांसगांव में लगभग 4 महीने से रह रही थी। तीन दिन पहले पुनीता का पति सोनू भी उसके मायके में आकर रहने लगा। गुरूवार की रात खाना खाकर पति-पत्नी अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी सिद्धि को लेकर अपने कमरे में सोने चले गए। रात में ही पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ, सुबह परिजनों ने जब देखा तो संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी कमरे में लाश मिली।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी किरन पाल सिंह, नायब तहसीलदार अरुण कौल, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा अतरौलिया भी घटना स्थल पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली गई। उधर इस बात की सूचना मिलते ही भाजपा लालगंज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विनोद राजभर भी मृतक के परिवार से मिलने पहुंचे और मृतक को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
मृतका के पिता झिनकू राजभर ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी बेटी की शादी 2022 में सोनू के साथ हुई थी। दामाद सोनू को दो लाख रुपये नौकरी के नाम पर दिया था जिसके द्वारा और पैसों की मांग की जा रही थी। रात को मेरी बेटी पुनीता द्वारा जब पैसे मांगने लगी तो पति सोनू ने उसे मारा पीटा और उसका गला दबा दिया। पैसे को लेकर दोनों में विवाद होता रहा जिसकी वजह से तंग होकर बेटी पुनीता मायके आ गई। मृतक की मां सरस्वती का आरोप है कि दोनों अपने कमरे में खाना खाकर चले गए साथ में एक डेढ़ वर्ष की बच्ची भी है। रात में पैसे को लेकर दोनों में कुछ विवाद हुआ कि मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। बहन सुनीता ने बताया कि रात को वह घर में सोई थी कि दोनों लोग भीतर से दरवाजा बंद करके अपने कमरे में सो रहे थे, तभी छोटी बच्ची सिद्धि के रोने की आवाज आ रही थी। मैं जाकर वहां दरवाजा पीटने लगी लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। कई बार फोन मिलाने के बाद भी फोन को स्विच ऑफ कर दिया गया। सुबह मेरी मां जब दरवाजा जोर-जोर से पीटने लगी तो जीजा सोनू ने अंदर से आकर दरवाजा खोला और फिर जाकर अपने बिस्तर पर लेट गए। मां ने जब जाकर देखा तो वहीं दहाड़े मार कर रोने लगी। मेरी बहन पुनीता की गला दबाकर हत्या की गई है। जीजा हमेशा दूसरी शादी करने की धमकी देते रहते थे।
अस्पताल में भर्ती मृतका के पति सोनू राजभर ने बताया कि पत्नी रात में झगड़ा कर रही थी और मुझे कुछ पिला दिया जिसकी वजह से मुझे कुछ मालूम नहीं। हालांकि क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *