नदी पार करते समय विवाहिता की पानी में डूबने से मौत

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के अतरडीहा गांव के सिवान में मंगलवार को धान का बोझ लेकर नदी पार कर रही 30 वर्षीय विवाहिता डूब गई जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर स्वजनों और ग्राम वासियों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी माहुल श्याम कुमार दुब,े थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम हेतु मंडलीय चिकित्सालय की मर्चरी में भेज दिया।
मृतका रंजना राजभर 30 वर्ष सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद सुरहुरपुर गांव की निवासिनी थी और चार माह पहले से वह अपने पिता तीजू राजभर के घर रह रही थी। मंगलवार को वह अपनी भाभी पुष्पा के साथ ओंगरी नदी के दूसरे तट पर स्थित कटे धान के खेत में आई। लगभग 12 बजे वह अपने खेत से धान का बोझ सिर पर लाद कर घर के लिए नदी के रास्ते निकली और नदी के पानी में हो कर जाने लगी। पानी में इसका पैर फिसल गया। वह पानी में डूबने लगी। ननद को डूबता देख भाभी पुष्पा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर सुन आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण पहुंच गए। जब तक वे रंजना को पानी से बाहर निकालते उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। ग्रामीणों ने मृत शरीर को पानी से निकालकर नदी के किनारे रखा और इसकी सूचना रंजना के ससुराल वालो को दिया और वे भी पहुंच गए। दोनों पक्षों की सहमति से पुलिस ने शव को शाम चार बजे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका रंजना के पास एक चार वर्षीय पुत्र है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *