लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन हनुमानगढ़ी मोहल्ला लालगंज में शनिवार की रात लगभग 8 बजे एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए देवगांव कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतका वंदना पुत्री जयराम सोनकर निवासी नई बाजार, थाना दोहरीघाट, जनपद मऊ की निवासी थी। उसकी शादी लगभग दो वर्ष पूर्व संतोष सोनकर पुत्र मुन्नीलाल सोनकर निवासी सिविल लाइन, हनुमानगढ़ी, लालगंज थाना देवगांव के साथ हुई थी।
मृतका के पिता जयराम सोनकर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही दामाद और ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। शनिवार की रात उन्होंने वंदना का गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में फांसी पर लटका दिया। सूचना मिलने पर जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो वंदना का शव कमरे में पड़ा हुआ था। कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद