पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवगांव थाना अंतर्गत साफीपुर सरूपहां में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की विद्युत करंट से मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
निशा देवी 28 वर्ष पुत्री स्व.किशोरी राम निवासी सिधौना मानिकपुर थाना मेहनाजपुर की शादी मई 2018 में दिनेश राम निवासी साफीपुर सरूपहां थाना देवगांव के साथ हुई थी। शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विद्युत करंट से निशा देवी की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि निशा का पति रोजी-रोटी के चक्कर में दो महीना पहले बाहर गया था। निशा की मौत की खबर उसके मायके और पुलिस वालों को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची देवगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मायके वाले भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे थे। मृतका के बहनोई राजकुमार ने बताया कि हम लोग पहुंचे तो निशा का शव जमीन पर पड़ा था। काफी मात्रा में खून भी गिरे थे। उसके सर में और चेहरे पर चोट के निशान थे। फर्राटा पंखा सर के ऊपर पड़ा था। मायके वालों ने निशा की हत्या का ससुराल वालों पर आरोप लगाया है। देवगांव पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-बबलू राय